कमल का कमाल

पंकज , नीरज , सरोज , अम्बुज , राजीव , इन्दीवर , अरविन्द , पुण्डरीक - ये सभी कमल के पर्याय हैं।

लेकिन इनमें क्या कुछ अन्तर है ?

पंकज = पंक+ज। पंक कीचड़ को कहते हैं, कीचड़ में पैदा होने वाला कमल 'पंकज' है।
नीरज = नीर + ज। 'नीर' यानी साफ़ गहरे पानी में जो कमल पैदा हो , वही 'नीरज' है।
सरोज = सरः + ज। 'सरोवर' में पैदा होने वाला कमल 'सरोज' है। 'अम्बु' भी जल को कहते हैं , इसी से अम्बुज बना।
'इन्दीवर' और 'राजीव' उस कमल-विशेष को कहते हैं जो नीले रंग का होता है और रात को फूलता है। इसी तरह 'अरविन्द' भी लाल या नीले कमल को ही कहा जाता है। लेकिन 'पुण्डरीक' ख़ास तौर पर सफ़ेद कमल है।

कविता में कुछ भी , कहीं भी फ़िट नहीं किया जा सकता। सुन्दर कविता एक सुष्ठु मूर्ति की तरह है , उसे मनोयोग से मूर्तिकार गढ़ता है और फिर उसमें प्राण प्रतिष्ठित करता है।

Comments

Popular posts from this blog

पेड़ की आत्मकथा

Slogans for SSA

Eternal Love of Radharani and Krishna…One soul and two Body