Quotes of Kalam Sir

"1. “अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो तुम्हे पहले सूरज की तरह जलना होगा|”

2. “किसी को हराना बहुत आसान है पर किसी को जिताना बहुत मुस्किल|”

3. “यदि मेरा सफल होने का दृढ़ संकल्प काफी मजबूत है, तो विफलता मुझे कभी नहीं छू पाएगी|”

4. “अपनी पहली जीत के बाद आराम न करें, क्योंकि यदि आप दूसरे चरण में असफल हो जाते हैं, तो अधिक होंठ यह कहने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि आपकी पहली जीत सिर्फ भाग्य थी। "

5. "सभी पक्षी बारिश के दौरान आश्रय पाते हैं लेकिन बाज़ बादलों से ऊपर उड़ कर बच जाता है।“

6. "मनुष्य को जीवन में कठिनाइयों की जरूरत है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए वो आवश्यक है।"

7. "आपकी भागीदारी के बिना आप सफल नहीं हो सकते। अपनी भागीदारी के साथ आप विफल नहीं हो सकते।"

8. "देश के सबसे अच्छे दिमाग कक्षा के अंतिम बेंच पर पाए जा सकते हैं"

9. "आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत सबसे अच्छी दवा है विफलता नामक रोग का| यह आपको सफल व्यक्ति बना देगा "

10. "सपना वो नहीं है जो आप सोते समय देख़ते है, सपना तो वो होता है जो आपको सोने नहीं देता|"

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक और फॉलो जरूर करे | कमेंट करके अपने विचार व्यक्त करे|" - अगर जिदंगी में सफल होना चाहते हो तो A. P. J. Abdul Kalam जी की इन विचारों से प्रेरणा लो |  http://tz.ucweb.com/6_2jad5

Comments

Popular posts from this blog

पेड़ की आत्मकथा

Slogans for SSA

Eternal Love of Radharani and Krishna…One soul and two Body